ये आग शार्क सर्किट के कारन लगी जिसमे किसी के जान माल का नुकशान नहीं हुआ, आग बुझाते समय दमकल के तीन कर्मचारी घायल हो गए, इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की २२ गाडियां और ३ अम्बुलेंस, डाक्टर और नर्स लगे हुए थे। आग देखकर यहाँ हजारों लोग जमा हो गए। ज्ञात हो की इनफिनिटी अँधेरी इलाके का सबसे प्रसिद्द शापिंग माल है जिसके साथ सिनेमक्स मल्टीप्लेक्स थियेटर भी है। इसके अलावा फ़ूड बाज़ार और बचों का चिडियाघर भी है। दमकल कर्मचारियों की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से तल गया।
- राहुल खन्ना, मुंबई (फोटो सौजन्य: फारुख सुरती)